फिनोलेक्स कंपनी का पाइप मजबूती, गुणवत्तापूर्ण का है पूरा भरोसा: माघव

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

शहर के गेट स्कूल के समीप शुक्रवार को फिनोलेक्स पाइप एवं सीएसआर कंपनी द्वारा एक शिविर लगाकर बीपीएल धारी लाभुकों को राशन सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान कंपनी के पार्टनर मुकुल माघव फाउडनेशन ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर बीपीएल परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। इसमें उनके दैनिक उपयोग मे आनेवाली सामग्री शामिल थे। इस मौके पर औरंगाबाद के फिनोलेक्स पाइप एवं फिटिंग मे ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर गुप्ता पाइप एजेंसि प्रोपराइटर कृष्ण कुमार पिंटू , राहुल राज ने कहा कि फिनोलेक्स कंपनी एक ब्रांड कंपनी है। इसके जितने भी सामग्रियां आता है उससे देश के तमाम ग्राहक खुश रहते हैं। मजबूती, टिकाऊ के साथ-साथ लोगों के साथी यह कंपनी बन चुका है। कंपनी पर लोगों का भरोसा रहता है कि जो भी इस कंपनी का समान होता है, वह काफी मजबूत होता है और इसे ही लोग पसंद करते हैं। कंपनी के एजेंसी प्रोपराइटर कृष्ण कुमार पिंटू ने कहा कि कंपनी द्वारा हमेशा शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाया जाता है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि यह कंपनी विशालकाय कंपनी है। इससे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कंपनी का समान विक्रय होता है। हर घरों से लेकर छोटे-छोटे रोजगार से जुड़े लोगों का बस एक ही पसंद होता है फिनोलेक्स कंपनी। फिनोलेक्स पाइप फिटिंग के अधिकारी आदर्श भूषण ने कहा कि इस कंपनी के बेहतर ब्रांड के साथ-साथ फिटिंग के मामले में बिल्कुल एडजस्टमेंट होता है। इससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। इसलिए इस कंपनी का उच्चतम क्वालिटी और गुणवत्ता पूर्ण मजबूती लोगों का पसंद आता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, रेड क्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष मो, एहसान समेत अन्य मौजूद रहे।

Share This News