एसबीआई पी. बी. बी नें शिक्षकों के साथ की बैठक, महत्वपूर्ण जानकारी को किया साझा

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

जिले में एसबीआई पर्सनल बैंकिंग की ओर से आरबीओ के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार,मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार, संतोष कुमार के नेतृत्व में एक बैठक आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित शिक्षकों के बीच बैंकिंग प्रणाली से जुड़े हुए महत्वपूर्ण जानकारी बैंक अधिकारियों के द्वारा साझा किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए पर्सनल बैंकिंग के शाखा प्रबंधक श्री देवानंद ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बेहतर सेवा प्रदान करने के साथ आप सबों कों साइबर अपराध से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि इसे बचा जा सके और आपकी समस्याओं को हम जान सके। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच साइबर अपराधियों के द्वारा भी रुपए ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपने जा रहे हैं और जानकारी के अभाव में साइबर अपराधियों के द्वारा रुपए ठग लिए जा रहे हैं। इस विषय पर भी सजग और सावधान रहने की जरूरत है भारतीय स्टेट बैंक हर मोड़ पर आपके साथ खड़ी है। यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो सीधे आप बैंक से संपर्क करें बैंक कर्मियों के द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उपस्थित शिक्षकों के बीच शाखा प्रबंधक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा हर प्रकार के पर्सनल ऋण,शिक्षा ऋण,गृह ऋण घर में रखें जेवरात पर ऋण कम ब्याज दरों पर आप सबको उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि आप अपने सपनों को साकार कर सके। इस अवसर सेवा प्रबंधक फहीमुद्दीन अंसारी, प्रिंस गौरव,दीपक कुमार, संजय प्रियदर्शी,शिक्षक संघ से जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार‌ सिंह,संयोजक सुदर्शन प्रसाद,प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार, महा सचिव अनिल कुमार उपस्थित रहें।

Share This News