कलाकारों ने दी भक्ती गीतों की प्रस्तुति
नवरात्र के अष्टमी तिथि को काली क्लब में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों से समां बांधी। गायिका रिषी राज, हेमा पांडेय व हिमांशु हमदर्दी ने भी भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर जलवा बटोरा। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे थे। सभी ने इस भक्ति कार्यक्रम का आनंद लिया। पूजा समिति द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए सादे तरीके से उदघाटन कर इस कार्यक्रम की शुरूआत करवायी। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सचिन सिन्हा ने कहा कि काली क्लब में देवी देवताओं की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। नवमी के दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी।