EMAA TIMES

बूथ 97 पर मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, जमकर किया नारेबाजी, कहा विकास नहीं तो वोट नहीं

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया। बता दे कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा था। सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होना था, लेकिन औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नेहूटा गांव में मतदाताओं ने विकास नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट बहिष्कार किया। इस बूथ पर कुल 944 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष 524 व महिला 420 मतदाता थे। मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस जवान व मतदान कर्मी भी तैनात थे। पीओ ने बताया कि सुबह में एक दो मतदाता पहुंचे जिसमे एक चौकीदार व औरंगाबाद रहने वाले इसी गांव के एक दंपति ने वोट डाला। इसके बाद गांव के लोगों ने एकजुटता के साथ वोट का बहिष्कार किया। लगभग 12:00 तक कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचे थे। कुल तीन ही मतदाता जिन्होंने सुबह में 8:30 बजे मत डाले थे इस संख्या तक सीमित रह गया। वोट बहिष्कार की सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री समेत अन्य पदाधिकारी को दे दिया गया है।

Share This News