बिना जरूरत के घर से नही निकले बाहर, लू से बचने का करे प्रयास
भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें ?
औरंगाबाद जिला वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की चपेट में आ गया है। भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कई निर्देश जारी किया है। साथ ही सावधानी बरतने के साथ साथ बचाव के कई उपाय भी बताए गए हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित विभागों को सर्तक रहते हुए अविलम्ब आवश्यक सहयोगात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया जा चुका है।
भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से आम जनता के बीच निम्न बातों का प्रचार प्रसार कराया जाय।
- सुबह नौ बजे के बाद और शाम पाँच बजे के पूर्व वेवजह घर से बाहर न निकलें। बहुत जरूरी कार्य पड़ने पर ही सिर को ढ़क कर घर से बाहर निकलें।
- बिना खाना खाये हुए किसी भी स्थिति में घर से बाहर न निकलें । घर से बाहर निकलने की स्थिति में अपने साथ अल्पाहार एवं पीने का पानी अवश्य रखं ।
- आम जन आपने-अपने घरों में ओ०आर०एस० एवं जीवन रक्षक घोल अवश्य रखें और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक के सलाह से प्रभावित व्यक्ति एवं व्यक्तियों को ओ०आर०एस० एवं जीवन रक्षक घोल पिलायें ।
- लू का असर दिखने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क कर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करें।
- आमलोग गर्मी एवं लू से प्रभावित व्यक्ति / व्यक्तियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत चलन्त चिकित्सा दल से अपेक्षित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायें ।
- सुबह 09:00 बजे के पूर्व तथा रात्रि o৪:00 बजे के बाद ही घरों में खाना बनायें।
- पशु-पक्षिओं के लिए अपेक्षित स्थानों पर छोटे-छोटे पात्रों के साथ-साथ अस्थायी गढढ़े बना कर पानी कीव्यवस्था एवं दाना रखे।
৪. सभी अंचल अधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का प्रतिदिन भ्रमण कर भीषण गर्मी एवं लू से बचाव से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन करें तथा आवश्यकता अनुसार उचित निदेश दें। साथ -ही-साथ अपने अधिनस्थों को भीड़- भाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर बनायें रखने हेतु निदेशित करें।
- आवश्यकता पड़ने पर अंचल एवं प्रखण्ड स्तर के क्षेत्रीय पदाधिकारी, समाजसेविओं एवं सामाजिक संगठनों सेसंपर्क स्थापित कर अपेश्षित साहयोग हेतु अनुरोध करें ।
- सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों से अपील है कि आम लोगों से भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु वेवजह घरों से बाहर न निकलने का अनुरोध करें और इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएं ।