भगवान भास्कर की नगरी देव में रविवार की अहले सुबह से ही भगवान सूर्य को पूजा अर्चना करने के लिए सैकड़ो श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी। प्रत्येक रविवार को यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। वैसे प्रतिदिन श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए भगवान भास्कर की नगरी देव में पहुंचते हैं और अपनी मन्नत पूरा करने के लिए आराधना करते हैं। कई श्रद्धालु सूर्यकुंड तालाब में स्नान कर भगवान सूर्य का आराधना करते हैं। अभी वैवाहिक लगन के कारण भीड़ और बढ़ रही है। नई नवेली दुल्हन दूल्हे अपने परिवारों के साथ खुशहाल जीवन के लिए कामना को लेकर भगवान सूर्य की उपासना कर दर्शन पूजन कर रहे हैं। रविवार को अचानक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ कंट्रोल करने के लिए मंदिर समिति के सदस्यों को लगना पड़ा। यहां खासकर रविवार को काफी भीड़ उमड़ती है। दर्शन पूजन के साथ-साथ यहां अपने-अपने वाहनों की भी पूजा करने श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं।पिछले 7 वर्षों से देव सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते शिक्षक नेता सह सूर्य भक्त अशोक पांडे ने बताया कि हर एक रविवार के उत्तर इस रविवार को भी हजारों हजार श्रद्धालुओं ने देव सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य का पूजा अर्चना किया। विशेष कर नव विवाहित जोड़ों ने अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना किया