रविवार को राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद इकाई ने एक संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले में कई दिनों से चल रहे जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायिक डॉ प्रकाश चंद्र जी को समाज के कुंठित और संकीर्ण मानसिकता के लोगों द्वारा गरीबों के मसीहा जिले में हर समय हर तरह से हर समाज को सहयोग करने वाले को बदनाम कर उनकी मानसिकता को कमजोर करने की साजिश की जा रही है राष्ट्रीय जनता दल 85% लोगों की स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी । डॉक्टर प्रकाश चंद्र जिले के समाजसेवी के साथ प्रमुख व्यावसायिक राजनीतिक व्यक्ति हैं इनके ऊपर निराधार आरोप लगाकर 85% लोगों के मनोबल को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। 85% के व्यक्ति किसी भी दल में हो अगर उन पर प्रहार किया जाएगा तो राष्ट्रीय जनता दल चुप नहीं बैठेगी। इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का काम करेगी। प्रेस वार्ता में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम जी प्रसाद गुप्ता राजदूत जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजदआपका प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल जिला पार्षद शंकर यादवेन्द्र, अनिल यादव मुरारी सोनी, मुकेश गुप्ता, है।