अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का लगातार छापेमारी अभियान जारी है। एसपी के निर्देश पर प्रतिदिन विभिन्न थाना की पुलिस इस छापेमारी अभियान में जुटी है। हर दिन पुलिस को सफलता भी मिल रही है। रविवार को नरारी कला खुर्द, पौथु, हसपुरा एवं गोह थाना पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इससे अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारियों में हडकंप मच गया। पुलिस पदाािधकारियों ने विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने कहा कि एसपी का सख्त निर्देश है कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई अवैध कारोबार न करने दिया जायेगा। इसके लिए कोई भी अपराधी हो पुलिस से बच कर नहीं निकल पायेंगे।