पुलिस अधीक्षक स्वपना जी मेश्राम के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान सफलता हाथ लगी है। एसपी ने बताया कि नवीनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के केवला फाटक के पास एक दुर्घटनाग्रस्त हालत में एक बोलेरो वाहन पड़ा है। जब पुलिस ने जांच की तो बोलेरो से 226.8 लीटर देशी टनका शराब के साथ दो अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पलामु जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह एवं नवीनगर थाना के बेलाई गांव निवासी श्याम पासवान के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई। दोनो को पुलिस निगरानी में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है। इस मामले में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।