EMAA TIMES

बहिनबेटे के घर शादी में शामिल होने निकले दंपति को बाइक ने मारी टक्कर, पति घायल, पत्नी की मौत

औरंगाबाद से कपिल कुमार की रिपोर्ट

रफीगंज के फदरपुरा की घटना, मौत के बाद गांव में छाया मातम

घर से एक किमी दूर पर घटी घटना, बाइक सवार को पिटाई से पुलिस ने बचाई जान

अपनी बहन के घर शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले दंपति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की जान चली गई। मृतक रफीगंज थाना क्षेत्र के फदरपुरा गांव निवासी योगेन्द्र मेहता की 48 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी हैं। वहीं घायलों में योगेन्द्र मेहता के अलावे बाइक सवार रफीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रामप्यारे यादव व पौथू थाना क्षेत्र के मिसिर बिगहा गांव के इनके सरहज व साले की बेटे शामिल हैं। गुरूवार की सुबह चंद्रावती देवी अपनी बहन के बेटे का तिलक समारोह में शामिल होने के लिए दाउदनगर थाना क्षेत्र के राम बिगहा के लिए पति योगेन्द्र मेहता के साथ अपने घर से निकली थी। घर से लगभग एक किलो मीटर दूर बौंर गांव के आरा मशीन के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनो दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इधर बाइक पर सवार रामप्यारे यादव व इनके सरहज व सरबेटे भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दुर्घटना होते देख आस पड़ोस के दर्जनों लोग जुटे व घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दी। इधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान योगेन्द्र मेहता की पत्नी चंद्रावती देवी की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। आस-पड़ोस के लोगो के चेहरे गम में बदल गये। इधर घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना की पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे और दुर्घटनागस्त बाइक के साथ बाइक चालक रामप्यारे यादव को हिरासत में लेते हुए थाने लाया गया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव को पुलिस कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को साैंप दिया है। इधर मृतका के परिजन द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Share This News