माली थाना क्षेत्र के नरचाही गांव में 21 से 26 अप्रैल तक आयोजित श्री नर्मदेश्वर महादेव प्राण-प्रतिष्ठा सह हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। यज्ञ समिति के सदस्यों ने यज्ञ मंडल समेत श्रद्धालुओं द्वारा चौक चोबंध व्यवस्था कर दी गई है। समिति के सदस्यों ने बताया कि 21 अप्रैल को जलभरी यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरूआत होगी। प्रत्येक दिन श्रीराम कथा का आयोजन होगा। इस महायज्ञ की तैयारी में गांव के अलावे आस पड़ोस के भी श्रद्धालु भक्त पूरी भक्ति के साथ कार्य में जुटे हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि गांव में भगवान भोलेनाथ व बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित के साथ-साथ भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसे नये तरीके से जिर्णोद्धार करने के उदेश्य से महायज्ञ कराया जा रहा है। अभी से ही पूरे इलाके में भक्ति का माहौल बन गया है।