EMAA TIMES

आपसी विवाद में विवाहिता की गला दबाकर की हत्या, साक्ष्य छुपाने की डर से लटकाया फंदे से, देवर, देवरानी व सास, ससुर को बनाया आरोपित

नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर मुहल्ले में सोमवार की रात एक विवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दी गई। मृतका की पहचान शाहपुर मुहल्ला वार्ड नंबर- 14 निवासी अनुराग कुमार की पत्नी चंचला देवी के रूप में हुई। मृतका के एक बेटे व एक बेटी है। पति हैदराबाद में प्राईवेट कंपनी में काम करते थे, घटना की सूचना मिलते ही फ्लाइट से सुबह तक अपने घर पहुंचें। पति ने बताया कि उन्हे सूचना रात को दो बजे मिली कि उनकी पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। नगर थाना की पुलिस भी पहुंची और छानबीन में जुट गई। पति ने बताया कि गले में चोट के निशान थे। पता चला कि चंचला का झगड़ा कई दिनों से अपने देवर आशुतोष कुमार व देवरानी सुधा देवी के साथ चल रहा था। आस-पड़ोस में रह रहे लोगों ने बताया कि सोमवार की रात दस बजे से 12 बजे तक घर में झगड़ा होने की आवाज सुनाई दे रहा था। रोने चिल्लाने की भी आवाज आ रही थी, लेकिन दरवाजा बंद के कारण कोई उनके घर में नहीं पहुच पाया। मृतका के मायके से पहुंचे भाई मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सोमवार की रात 12 बजे सूचना मिली कि बहन चंचला की मौत हो गई है। सुबह अपने बहन के घर शाहपुर पहुंचे तो देखा कि बहन फांसी के फंदे से लटकी थी। सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया। मायके से पहुंचे परिजनों व मृतका के पति ने ही दाह संस्कार कराया। इधर नगर सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई मृत्युंजय कुमार के द्वारा लिखित थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें मृतका के देव आशुतोष कुमार, देवरानी सुधा देवी एवं ससुर अनिल प्रसाद एवं सास सुशीला देवी को आरोपित बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि देवर देवरानी से झगड़ा हुई और इसी बात को लेकर मारपीट कर गले दबाकर हत्या कर दी गई। शव को साक्ष्य छुपाने के उदेश्य से फांसी के फंदे से लटका दिया गया। इस मामले में पुलिस अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करेगी।

Share This News