EMAA TIMES

शहर में अवैध पार्क में लगा रहे हैं वाहन तो हो जाएं सावधान, नही तो जुर्माना के साथ वाहन हो जायेंगे जब्त,एसडीओ, एसपीओ के नेतृत्व में रमेश चैक पर चला अभियान

दर्जनो वाहन हुए जब्त, शहर में चारपहिये वाहन को भी उठाकर ले गई यातायात पुलिस

अगर आप शहर के किसी भी चैक चैराहे या सड़क किनारे वाहन पार्क कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि यहां भी अब पूरी तरह ट्रैफिक नियम का पालन करना होगा, नहीं तो चंद मिनटो में आपकी गाड़ी रिकवर हो जायेंगे और चालान के रूप में जुर्माना भरना होगा। सोमवार की शाम सदर एसडीओ संतन सिंह व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में रमेश चैक पर वाहन रिकवरी अभियान चलाया गया। जैसे ही रिकवरी वाहन से वाहनों की जब्ती की कार्रवाई शुरू हुई वैसे ही दर्जनों वाहन चालकों में हडकंप मच गया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन दोपहिया वाहन व दो चारपहिये वाहन जब्त की गई। कई वाहन चालकों ने चालान भरा इसके बाद उन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ा गया। कई वाहन चालक इस कार्रवाई को देखते ही भाग खड़े हुए। एसडीओ ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि जो भी अपना वाहन सड़क पर या सड़क किनारे खड़ा करते हैं वे सावधान हो जाएं। जहां भी सड़क किनारे अवैध पार्क में वाहन लगेंगे जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।पहली बार चला अभियान से मचा हडकंप, लगातार होगी कार्रवाईः एसडीपीओसदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़क पर चलें, नहीं तो जुर्माना भरना होगा। शहर में अवैध तरीके से वाहन चालक पार्क करते हैं। अब यातायात नियम को पालन करते हुए चले, नहीं तो लेनी की देनी पड़ सकती है। पहली बार रमेश चैक पर वाहन जब्ती की कार्रवाई की गई। इस दौरान आधा दर्जन बाइक चालकों से जुर्माना वसूली की गई, वहीं आधा दर्जन जिनके चालक वाहन खड़ा कर गायब थे उसे रिकवरी किया गया। एक चारपहिया वाहन को जुर्माना के बाद छोड़ा गया, जबकि एक वैगन आर कार को जब्ती कर थाना लाया गया।यातायात नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें चालक, नहीं तो भरना होगा जुर्मानायातायात थाना प्रभारी रंजय यादव ने बताया कि यातायात पुलिस अब आपकी सेवा में तत्पर है। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर चले। अगर आप अपने वाहन को सही जगह पार्क नहीं करते हैं तो जुर्माना भरना पड़ेगा। वैसे इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न चैक चैराहो व बाजारों में कार्रवाई चल रही है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

Share This News