दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव के समीप छात्राओं से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई। जिससे आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्रा जख्मी हो गये। घायलों में अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के सरवरपुर निवासी गोलू कुमार, कलेर थाना क्षेत्र के कलेर निवासी अंकुश कुमार ,अगनूर निवासी रौशन कुमार, रोहित कुमार, अमोर बिगहा बेलसार निवासी विक्की कुमार व अगनूर निवासी रंजीत कुमार शामिल हैं। सभी बच्चे एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करते हैं। शनिवार को स्कूल छुटी होने के बाद एक स्कूल पिकअप वाहन पर सवार होकर सभी अपने-अपने घर जा रहे थे। नीमा गांव से कुछ दूर पहले ही जैसे ही वाहन पहुंचा कि अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी घायल बच्चों का इलाज एसआई अपोलो अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया। जहां से कुछ बच्चों को गंभीर देखते हुए अरविंद हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर निवासी करण कुमार को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह रेफर कर दिया।