EMAA TIMES

जम्होर में 6 मई से शुरू हो रही गायत्री महायज्ञ, तैयारी हुई पूर्ण

सदर प्रखंड के जम्होर दुर्गा मैदान में 6 मई से शुरू हो रही गायत्री महायज्ञ की सम्पूर्ण तैयारी हुई पूर्ण कर ली गई है। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के सहायक ट्रस्टी नवनीत कुमार ने बताया कि 6 मई को भक्तिमय वातावरण में जल यात्रा के साथ पवित्र विष्णु धाम के संगम तट से कलश में जलारोहण के साथ मंडप प्रवेश से यज्ञ की शुरुआत होगी। संध्या में संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया गया है। 7 मई को देव पूजन एवं नवधा भक्ति के निमित संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया गया है।वही, 8 मई को विभिन्न संस्कारों के बारे में चर्चा एवं यज्ञ फेरी का आयोजन किया गया है। 9 मई को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति संकल्प एवं 10 मई को 500 घरों में देव स्थापना के साथ नशा मुक्ति संकल्प का अभियान चलाने के साथ-साथ भंडारे का कार्यक्रम एवं पूर्णाहुति और टोली की विदाई की जाएगी। यज्ञ समिति के सदस्य शब्दाक्षर के संगठन मंत्री सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि यज्ञ हमारी सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिस स्थान पर यज्ञ होते हैं उस स्थान से 10 कोश की दूरी तक के वातावरण शुद्ध हो जाते हैं। यह विज्ञान में भी बताया गया है कि यज्ञ के हवन कुंड से जो धूंआ निकलती है वह वायुमंडल के 10 किलोमीटर के आवरण को शुद्ध एवं परिष्कृत कर देती है धार्मिक ग्राम जम्होर में यज्ञ आयोजन की परंपरा वर्षों पुरानी है। 5 दशक पूर्व इसी जम्होर की धरती पर विराट हिंदू सम्मेलन में भारत के चारों शंकराचार्य का आगमन हुआ था। यज्ञ के सफल क्रियान्वन के लिए राहुल कुमार, सोनू सिंह,राजू वर्मा,श्याम कुमार, आनंदी कुमार,रंजीत कुमार, दीपक अग्रवाल,रवि साहनी,गुड्डू कुमार,अभय कुमार, कौशल कुमार की विशेष सहभागिता होगी। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के तत्वावधान में शांतिकुंज हरिद्वार के योग्य आचार्यों के सान्निध्य में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ 6 मई से होगी।

Share This News