EMAA TIMES

ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, टेंपो चालक घायल

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआं के पास जीटी रोड पर सोमवार को ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दिया। टेंपो चालक घायल हो गया। पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित भास्कर नगर निवासी मोतीलाल गुप्ता के 21 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु मदनपुर सीएचसी लाया गया। ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मौजूद चिकित्सकों ने उपचार किया। अस्पताल में घायल टेंपो चालक ने बताया कि टेंपो पर सामान लादकर औरंगाबाद से मदनपुर जा रहा था। इसी क्रम में रानीकुआं के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

Share This News