औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पुनपुन बटाने संगम नदी स्थित जीवन बीघा गांव के समीप एक पिकअप को पलटने से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग सामूहिक विवाह में शामिल होने जा रहे थे। पिकअप समान ढोने वाला था, लेकिन बाराती अधिक संख्या में बैठने के लिए इसी पर लगभग 15 से 17 लोग सवार हो गए। इसमें छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। घटना का कारण पिकअप का स्टेरिंग फेल होने के कारण पेड़ में जोड़दार टक्कर की बात कही जा रही है। घायलों में धाबीपर गांव के धीरज कुमार, सुंदर बीघा के लीलावती देवी, नारायणपुर के शांति देवी, पौथु के रामकली देवी, टंडवा के तेतरी देवी, पौथू के मालती देवी, मनवा देवी, चालीतर राम, सोनू कुमार समेत कई छोटे बच्चे शामिल है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घायल अवस्था में लोगों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमृत कुमार ने बताया कि लगभग एक दर्जन लोग इस घटना में घायल हुए हैं। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है, बाकी लोग खतरे से बाहर हैं। तीन लोगों को स्थिति गंभीर देखते हुए दूसरे जगह रेफर किया गया है।