EMAA TIMES

तेज आंधी तूफान के चपेट में आने से पेंट कर रहे पेंटर दो मंजिला भवन से गिरा, हुई मौत

मदनपुर थाना मुख्यालय स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के दूसरे मंजील पर पेंट कर रहा मजदूर असंतुलित होकर आंधी के झोंके से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान खिरियावां गांव निवासी शकील अंसारी के रुप में हुई। तेज आंधी तूफान की वजह से आसपास लोगों को उसके गिरने का पता नहीं चला, लेकिन आंधी शांत होते ही एक व्यक्ति की कराहने की आवाज सुनाई दी। जब लोग कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दीवार तरफ गये तो देखा कि एक मजदूर नीचे जमीन पर गिरा पड़ा है और छटपटा रहा है। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी। इधर घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची। इधर मृतक के परिजन पहुंचे व मौत की खबर सुनते ही रोने बिलखने लगे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह और एस आई सुमिता कुमारी और मंटू कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच घटना का जायजा लिया। मौत के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक शकील अंसारी अपने बेटा के साथ मिलकर पेंट का काम करते थें। अचानक आयी तेज आंधी तूफान की झोंके ने शकील की जान ले ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार आपदा प्रबंधन विभाग और श्रम प्रवर्तन विभाग के प्रावधान के आलोक में मुआवजा दिलाने का हर प्रयास किया जाएगा। इधर बालिका छात्रावास राजकीय कृत अनुग्रह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्या सह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालिका हेमलता सिंह ने बताया कि बालिका छात्रावास भवन का पेंटिंग कार्य चल रहा था। अचानक आयी आंधी तूफान से गिरकर मजदूर शकील की मौत हुई है। विधालय सरकार के नियम और प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाया जायेगा।

Share This News