औरंगाबाद में शैक्षणिक प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, इसे एक बार फिर से सच साबित कर दिखाया है औरंगाबाद के आदित्य ने जिसने बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल कर न सिर्फ अपने मां-बाप का नाम रौशन किया है बल्कि पूरे जिलावासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है।हसपुरा प्रखंड के गांव गहना निवासी विनोद कुमार का पुत्र आदित्य सिमुलतला आवासीय विद्यालय का छात्र रहा है।इसके पिता एक शिक्षक है जबकि माता गृहणी हैं।आदित्य ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर अमूमन वह 6 से 7 घंटे की पढ़ाई किया करता था।जबकि माता पिता बताते हैं कि आदित्य शुरू से ही पढ़ाई में ठीक ठाक रहा है और उन्होंने पढ़ाई के लिए उसे कभी भी दबाव नहीं डाला।उसी का परिणाम है कि आदित्य ने आज यह सफलता हासिल की है।