EMAA TIMES

चीनी को देखते ही लगते हैं मारने, जानें कौन है मजीद ब्रिगेड? नाम सुनते ही पाकिस्तान का खौल जाता है खून

Who are  Majeed Brigade:  पाकिस्तान में बुधवार (20 मार्च) को ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स पर हमला होता है. जहां पर जहां बड़ी संख्या में चीन के कर्मचारी काम करते हैं. इस हमले में दो सैनिकों की मौत हो जाती है. इस हमले की ‌जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की माजिद ब्रिगेड ने ली. जिसमें उसके आठ लड़ाके मार दिए गए. यह पाकिस्तान का दावा है. इन लड़ाकों को पाकिस्तान आतंकवादी कहता है. पिछले लगभग 15 दिनों के अंदर बलूच विद्रोहियों का ये दूसरा बड़ा हमला था. आइए जानते हैं क्यों यह ब्रिगेड पाकिस्तानी सेना की खून की प्यासी है. जिससे पाकिस्तान और चीन दोनों खौफ खाते हैं. इन दोनों देशों को मजीद ब्रिगेड के विद्रोहियों से हर वक्त हमले का डर सताता रहता है.

ग्वादर पोर्ट पर हुए हमले के बाद एक बार फिर खतरनाक मजीद ब्रिगेड का नाम आ गया है. जिसके लड़ाकों ने बलूचिस्तान में स्थित ग्वादर पोर्ट ऑथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग के साथ, इस हाई सिक्योरिटी एरिया में कई विस्फोट भी किए. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने 8 हमलावरों को मार गिराया है. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के मजीद ब्रिगेड ने ली है.

Share This News