EMAA TIMES

राजद कार्यालय पर एफएसटी टीम ने मारा छापा, 50 हजार रुपए किया जब्त, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन छापेमारी से राजनिति सरगर्मी रही तेज

बुधवार को जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में एफएसटी टीम ने छापा मारा। इस दौरान कार्यालय से 50 हजार रुपये नगद समेत चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री जब्त किया है। जांच लगभग ढाई से तीन घंटे तक चली। इस दौरान राजद नेताओं की पसीना छूटते रहा। टीम के साथ सदर एसडीपीओ अजय कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद थे। छापेमारी टीम ने पूरी सावधानी के साथ कार्यालय के सभी अलमारियों, गोदरेज व टेबल बॉक्स को जांच पड़ताल किया। टेबल के पास सही पांच बंडल में एक-एक सौ रुपये के पांच गड‌डी बनाकर रखा हुआ था, जिसमें लगभग 50 हजार रुपये शामिल था। एफएससी टीम ने एक ही जगह से पांच गडियों को बरामद किया। वहीं चुनाव से संबंधित रखे गये अन्य सामाग्री को भी टीम साथ ले गयी। एफएसी टीम के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है। इस दौरान 50 हजार रुपये बरामद किया गया है।

Share This News