EMAA TIMES

राजद कार्यलय पर छापेमारी के विरोध में की नारेबाजी, कहा विपक्षी के इशारे पर चल रहा खेल

राजद चुनाव जिला कार्यालय में जब एफएससी की टीम जांच कर बाहर निकली तो राजद नेताओं ने जमकर विरोध किया। जिला प्रशासन व विपक्षी के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि यह एक साजिश के तहत छापेमारी की गई है। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की बन रही बढ़त से विपक्षी दल घबरा गये हैं। इसलिए नीचा करने के लिए ऐसा साजिश रचा जा रहा है। जिला प्रधान कार्यालय के बाहर दर्जनों की संख्या में रहे राजद नेताओं व कार्याकर्ताओं ने नारेबाजी की। कहा कि हमलोग इसी जांच वरीय पदाधिकारयों व चुनाव आयुक्त से करायेंगे।

Share This News