EMAA TIMES

रामनवमी जुलूस आज, डीएम ने दिया कई निर्देश, पूरे बाजार में 2000 से अधिक पुलिस जवान रहेंगे तैनात

रामनवमी जुलूस आज यानी बुधवार को शहर में निकाली जाएगी। चैत्र नवरात्रि के आज नवमी तिथि है। लोकसभा चुनाव का मतदान 19 अप्रैल को होना है। लोकसभा के साथ-साथ रामनवमी जुलूस की भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है। डीएम ने बताया कि शोभायात्रा निकालने के लिए रूट तय किए गए हैं। निर्धारित समय के अंदर शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो भी नियम बनाए गए हैं इस नियमानुसार पूजा समिति के लोग विधि व्यवस्था बनाते हुए उमंग के साथ शोभायात्रा निकलेंगे। इधर शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एसपी स्वप्न जी मेश्राम ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान लगभग 2000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। सभी चौक चौराहों पर बैरकेटिंग की गई है। असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से पैनी नजर रखी जा रही है। शोभा यात्रा को ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।वहीं जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई किसी तरह का अफवाह ना फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This News