बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर की हत्या
औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा चैक के समीप एनएच 19 पर मंगलवार की शाम दो बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के लेदीदोहर गांव निवासी 30 वर्षीय अनोज कुमार सिंह के रूप में हुई। घटना के बाद अचानक सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन घटना के बाद हत्या कही चर्चा तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे व परिजनों से पूछताछ किया। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में जो भी अपराधी शामिल होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। घटना की पूरी तरह से पड़ताल की जा रही है।अनोज कोलकाता जाने के लिए निकला था घर, कामा बिगहा चैक पर अपराधियों ने गोलियों से भूनाअनोज कोलकाता में एक कंपनी में काम करता है। मंगलवार की शाम पांच बजे अपने प्लसर बाइक पर सवार होकर अपने घर से औरंगाबाद बस स्टैंड के लिए निकला था। अनोज के परिजन ने बताया कि व अपने साले के एक साढु ललेन्द्र से लगातार संपर्क में थे। उन्हें ही बाइपास पर बाइक देना था और अनोज को बस से कोलकाता जाना था, लेकिन जैसे ही कामा बिगहा के समीप पहुंचे कि पीछे से पीछा कर रहे अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रूकवाया और आसानी से सीने में दो गोली दाग दी। कुछ ही क्षण में अनोज अपने बाइक से गिर पड़ा और बेहोश हो गया। आस पास की भीड़ जुटी व इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी।