EMAA TIMES

बर्तन साफ करने के दौरान युवती को सांप काटा, स्थिति गंभीर

औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पौथु गांव में बर्तन साफ करने के दौरान एक युवती को सांप ने डंस लिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। युवती की पहचान गांव के ही सानया खातून के रूप में हई। सांप काटने के बाद युवती बेहोश हो गई। घर के परिजनों ने देखा कि सानया घर के बाथरूम के समीप गिरी पड़ी है। बेहोश हालत में परिजनों ने इलाज के लिए जम्होर पीएचसी ले गये, लेकिन डयूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज के दौरान स्थिति में सुधार नहीं होने पर हालात गंभीर बताते हुए दूसरे जगह रेफर कर दिया। युवती के परिजनों ने बताया कि सभी घर में आराम कर रहे थें, तभी घर के बाहर बाथरूम के समीप झाड़ी के पास वह बर्तन साफ कर रही थी। अचानक उसकी नजर सांप पर पड़ी। युवती ने बताया कि उसके तलवा के समीप पैर में सांप ने डंस लिया है। जिससे खून बहने लगा। परिजनों ने पैर को रस्सी से बांधकर इलाज के लिए निकल पड़े। इधर स्थिति गंभीर होते देख परिजन काफी चिंतित थे।

Share This News