EMAA TIMES

बीआरबीसीएल विधुत उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी, रेलवे में 25 प्रतिशत दे रही रही बिजली

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

बिहार में सस्ते दामों पर मिल रहा कल करखानों की बिजली, कौशल विकास के क्षेत्र में कर रही बेहतर प्रयास, शिक्षा के क्षेत्र में मिल रहा लाभ

बीआरबीसीएल पूरे देश में बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में अग्रणी प्रयास कर रही है। वितीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 6944.429 मिलियन यूनिट विधुत उत्पादन कर बीआरबीसीएल के इतिहास में सबसे उंचा आकड़ा स्थापित किया है। वहीं प्लांट लोड फैक्टरी 79.06 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं रेलवे के क्षेत्र में बीआरबीसीएल 25 प्रतिशत बिजली उपलब्ध करा रही है। ये बातें सोमवार को बीआरबीसीएल में आयोजित मीडिया प्रेस वार्ता के दौरान कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने कही। उन्होंने कहा कि पावर स्टेशन की विभिन्न उपलब्धियों और नेगम सामाजिक क्षेत्रों में कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कंपनी द्वारा स्थानीय विद्यार्थियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में कई कार्यक्रम आयोजित कर क्रीतिमान हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि बीआरबीसीएल एनटीपीसी लिमिटेड और रेल मंत्रालय का संयुक्त उद्यम है। जिसक मुख्य उदेश्य विद्युत उत्पादन कर भारत में विकास पर जोर देना है। श्री शास्त्री ने बताया कि बीआरबीसीएल अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी प्रतिबद्ध है। बीआरबीसीएल विद्युत के क्षेत्र में आज मील का पत्थर साबित हो रहा है। सुरक्षा में है सराहनीय प्रयाससुरक्षा के क्षेत्र में बीआरबीसीएल हमेशा उच्चतम मानकों का पालन किया है। सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए अपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा कंपनी को प्लैटिनम आवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा बीआरबीसीएल को श्रम कल्याण दिवस के मौके पर बेस्ट सेफ्टी काॅन्सीक्यूस वक्र्स के रूप में मान्यता मिली है।पर्यावरण के क्षेत्र में हो रहा बेहतर प्रयास, हरित क्रांति का जगा रही अलखश्री शास्त्री ने बताया कि पर्यावरण के क्षेत्र में बीआरबीसीएल अग्रणी भूमिका निभा रही है। एफजीडी व जेडएलडी जैसे तकनीकों का कार्य प्रगति पर है। जो पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा। बीआरबीसीएल ने अब तक 1.4 लाख से अधिक पौधे लगाया है और इस वर्ष पांच हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है। यह पहल हरित भारत के दृष्टीकोण को भरपूर बल देता है। पर्यावरणीय क्षेत्र में बीआरबीसीएल को ग्रीन टेक इन्वार्मेंट आवार्ड के क्षेत्र में विजेता घोषित किया गया है।बालिकाओं को किया जा रहा सशक्तबालिका सशक्तिकरण के क्षेत्र में कंपनी बेहतर कार्य कर रही है। परियोजना प्रभावित गांवों की 40 लड़कियों को 4 सप्ताह की आवासीय कार्यशाला आयोजित कर सशक्त बनाने का प्रयास किया गया। इस प्रयास के लिए बीआरबीसीएल ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया आवार्ड उच्चतम श्रेण से पुरस्कृत हुआ है। स्थानीय बच्चियों व महिलाओं को विभिन्न कौशलों का भी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर कर रही है। छात्रवृति के क्षेत्र में भी 10वीं पास बच्चियों को प्रोत्साहित कर रही है। शैक्षणिक संस्थानों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए विभिन्न विद्यालयों में 600 डेस्क बेंच उपलब्ध कराया है। कार्यक्रम का संचालन दिव्य बत्रा ने की। इस मौके पर संदीप दास, अनिरूद्ध सिंह, अपर महाप्रबंधक विजय श्री रंगनाथन, मुख्य वित अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Share This News