औरंगाबाद से कपिल कुमार।
जिले में मचा रहा हड़कंप
औरंगाबाद शहर के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में क्लर्क व अकाउंटेंट के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार सिंह के निजी घर व कॉलेज दफ्तर पर विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को एक साथ छापेमारी की। अचानक विजिलेंस टीम की छापामारी से पूरे कॉलेज से लेकर मनोज सिंह के गांव गंगटी में हड़कंपमच गया। पूरे दिन अकाउंटेंट के आवास पर भीड़ जमा रहा। विजिलेंस टीम ने गुरुवार की दोपहर 11 बजे एक साथ दो से तीन ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी टीम पूरे दिन घर में रखें गाहना जेवरात से लेकर घर के तमाम सामानों की जांच पड़ताल में जुटी रही । देर शाम तक जांच पड़ताल की गई।