EMAA TIMES

विराट क्लासेस के नौ छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से एसएससी जीडी में लहराया परचम

निदेशक ने कार्यक्रम आयोजित कर सफल छात्रों को किया सम्मानित

सफल छात्रों ने कहा विराट क्लासेस जिले के गरीब छात्रों के लिए बन रहा सहारा, जॉब फैक्ट्री के रूप में हो रहा है विकसित

औरंगाबाद से कपिल कुमार

औरंगाबाद शहर के शाहपुर रोड टिकरी मोड़ के समीप संचालित विराट क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से एसएससी जीडी में लगभग एक दर्जन छात्रों ने परचम लहराते हुए अपने संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है। सफल छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के लिए एवं उनके हौसलों को बुलंद करने के लिए निदेशक अमित कुमार ने रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी सफल बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। वही छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिलेवासियों ही नहीं बल्कि तमाम बिहार के बेसहारा और गरीब छात्र-छात्राओं के लिए विराट क्लासेस सहारा बन रहा है। आर्थिक रूप से गरीब घर के बच्चों को निशुल्क में शिक्षा देकर एक सही मार्गदर्शन देते हुए उनके भविष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाया जा रहा है। वैसे जितने भी प्रतियोगी परीक्षा होते हैं और विराट क्लासेस के बच्चे परीक्षा देते हैं उसमें अधिकांश बच्चे सफल होते हैं। इसलिए औरंगाबाद का जॉब फैक्ट्री के रूप में विराट क्लासेस विकसित हो रहा है। आज विराट क्लासेस का ही देन है कि अपने राज्य से लेकर पूरे देश तक विभिन्न संस्थानो एवं सरकारी विभागों में विराट क्लासेस के बच्चे जॉब लेकर अपने घर की संकट दूर करते हुए आर्थिक स्थिति से मजबूत हो रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में बिजली विभाग के कनीय अभियंता विश्वेंद्र कुमार सिंह, भीम प्रताप सिंह, बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष वरुण सिंह, समाजसेवी आदित्य, सोनल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर निदेशक अमित कुमार ने कहा कि मेरे संस्थान से एसएससी जीडी में सचिन कुमार, तनवीर आलम , अंकित कुमार, प्रभात कुमार, सिद्धेश कुमार, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, खुशी कुमारी ने इस बार के रिजल्ट में परचम लहराते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मेरा मार्गदर्शन रहता है कि हर बच्चे सफल हो और घर परिवार का नाम रोशन करें। इसी उद्देश्य से बच्चों को हमेशा मार्गदर्शित करते रहते हैं और बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बच्चों को भविष्य उज्जवल करने की हमें इच्छा जागृत रहती है। सब डायरेक्टर अनुज कुमार ने कहा कि इस बार के परीक्षा में वैसे बच्चे सफल हुए हैं जो काफी कम संघर्ष में ही अपने जीवन का मुकाम तय किया है। 19 साल व 20 साल के छात्र छात्राओं ने पहले अटेम्प्ट की परीक्षा में ही सफल होकर अपने माता-पिता को गौरवान्वित करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। मौके पर सब डायरेक्टर अनुज कुमार समिति अन्य उपस्थित रहे।

Share This News