औरंगाबाद से कपिल कुमार।
संस्थापक ने कहा पिछले 15 वर्षों से धूमधाम से हो रही पूजा अर्चना
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना के साथ रविवार से ही बसंत पंचमी शुरू हो गई। शहर के शाहपुर स्थित मां बाल कमेटी द्वारा 60 फीट का आकर्षक पंडाल बनाया गया है। जिसमें मां सरस्वती विराजमान है। समिति द्वारा भव्य पंडाल के साथ आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है। शाहपुर देवी मंदिर से लेकर जमुना नगर तक सड़क को दूधिया रोशनी से रंग बिरंगी कर दी गई है। शाम होते हैं यहां की सजावट आकर्षक के साथ काफी लुभावना है। श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में उमड़ रही है। रविवार की दोपहर पूजन के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की। मां बाल कमेटी के संस्थापक विकास कुमार व अध्यक्ष राकेश रोशन ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से यहां आकर्षक तरीके से मां सरस्वती की पूजा आराधना की जा रही है। प्रत्येक वर्ष संध्या में भक्ति जागरण के साथ राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुति होती है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इस बार भी भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही सजावट में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। विकास ने बताया कि विसर्जन के दिन भाव ढोल ताशे गाजियाबाद के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।।