EMAA TIMES

Explainer: गोदाम में गेहूं छह साल में सबसे कम, जानिए क्यों और कैसे मैनेज होता है बफर स्टॉक

Buffer Stock News: देश में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब हम देखते हैं कि गेहूं, आलू, प्याज, टमाटर या फिर किसी भी वस्तु का भाव आसमान पर पहुंच जाता है… उस फसल या वस्तु का भाव बढ़ने से आम जनता परेशान हो जाती है. तो ऐसे में कीमतों पर अंकुश लगाने और मार्केट में सस्ती कीमतों पर वह वस्तु उपलब्ध कराने के लिए सरकार बफर स्टॉक जारी करती है. इस साल गेहूं के भंडार में तेज गिरावट आई है. 

पिछले दो सालों के दौरान कम खरीद और खुले में अनाज की रिकॉर्ड बिक्री की वजह से भारतीय खाद्य निगम (FCI) के पास गेहूं का स्टॉक 2018 के बाद पहली बार 100 लाख टन से नीचे चला गया है… जो इस महीने घटकर 97 लाख टन रह गया है. हालांकि, चावल के स्टॉक के मामले में FCI के पास इस समय बफर मानक से चार गुना से ज्यादा स्टॉक है.

Share This News