औरंगाबाद से कपिल कुमार
मदनपुर थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान के तहत दो शराब पीने के आरोप में जबकि एक मारपीट मामले के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विशेष समकालीन अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजेश कुमार व अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने किया । गिरफ्तार सोन्डीह निवासी अजीत कुमार सिंह,पाठक विगहा निवासी दीपक कुमार शामिल हैं।शराब पी हंगामा करने का आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।जबकि वार निवासी नन्द सिंह के विरुद्ध वारंट न्यायलय से जारी होने के बाद गिरफ्तार कर थाना पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है। विशेष समकालीन अभियान में एएसआई अजय पासवान,अनूप कुमार सिंह शामिल थे।