EMAA TIMES

समकालीन अभियान में तीन लोग भेजे गए जेल

औरंगाबाद से कपिल कुमार

मदनपुर थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान के तहत दो शराब पीने के आरोप में जबकि एक मारपीट मामले के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विशेष समकालीन अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजेश कुमार व अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने किया । गिरफ्तार सोन्डीह निवासी अजीत कुमार सिंह,पाठक विगहा निवासी दीपक कुमार शामिल हैं।शराब पी हंगामा करने का आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।जबकि वार निवासी नन्द सिंह के विरुद्ध वारंट न्यायलय से जारी होने के बाद गिरफ्तार कर थाना पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है। विशेष समकालीन अभियान में एएसआई अजय पासवान,अनूप कुमार सिंह शामिल थे।

Share This News