औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के थानापुर गांव में बुधवार की शाम तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। वहीं भैंस चरा रहे चरवाहा घायल हो गए। घटना गोह थाना क्षेत्र के थानापुर गांव की बधार की है। वज्रपात की चपेट में आने से गांव के एक बुजर्ग व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया गया है। पता चला कि बुधवार की शाम तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान बधार में मवेशी चरा रहे नरेश यादव के आसपास बिजली कड़क कर गिरा और भैंस उसकी चपेट में आ गई। वहीं नरेश यादव भी इसके चपेट में आ गए। नरेश यादव को बेहोशी की हालत में परिजनों ने तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल वृद्ध को घर भेज दिया गया।