EMAA TIMES

एक घंटे बिलंब से सभा स्थल पहुंचे योगी आदित्यनाथ, मंच पर आते ही तालियों की गड़गराहट से बुलडोजर बाबा की होने लगी जयकार, जय श्रीराम व मोदी योगी का लगा जमकर नारा

उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को चुनावी दौरा के क्रम में औरंगाबाद पहुंचे। निर्धारित समय से एक घंटे बिलंब से भले ही पहुंचे लेकिन दर्शकों व कार्यकर्ताओं की उत्साह तेज दिखी। चिलचिलाती धूप में भी सभा स्थल पर दर्शक डटे रहें। ठीक 12 बजकर 30 मिनट में योगी आदित्यनाथ जी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर लैंड किया। भाजपा नेताओं ने हेलीपैड पर गर्मजोशी के साथ उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। जैसे ही यूपी सीएम मंच पर पहुंचे वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट से सभा स्थल पर गुंजने लगा। योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हाथ से विक्ट्री चिन्ह दिखाते हुए आम जनता का अभिवादन किया। ठीक 01 बजे मंच से संबोधन की शुरूआत की। करीब आधे घंटे तक योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया। संबोधन में कानून राज की बात कही। कहा कि यूपी में मां, बहन, बेटियों के साथ छेड़खानी करने वाले सबक सीख चुके हैं। गलत व्यवहार, छेड़खानी व अपराध करने वालो का यूपी में क्या हश्र होता है सभी को पता है। अपराधी तख्ती लगाकर न्याय की भीख मांगते हैं, कि एक बार सुधरने का मौका दिया जाये अपराध नहीं करेंगे। माफियांओ का राज समाप्त हो चुका है। जो कानून को नहीं मानते हैं, उनका राम नाम सत्य कर दिया जाता है। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को जीताने की अपील की और कहा कि मोदी की सरकार बनाई सभी वादें पूरे होंगे। जो शेष बचे कार्य हैं वह पांच साल में पूरा हो जायेगा। धूल व छायी से अंधेरा होने पर दूबारे उड़ाकर दूसरे हेलीपैड पर उतारी गई योगी का हेलीकॉप्टर साढ़े बारह बजे जैसे ही उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा वैसे ही धूल व छायी से पूरा अंधेरा छा गया। काफी देर तक अंधेरा छाया रहा, जिसके बाद पायलट ने दूबारे हेलीकॉप्टर को उड़ाकर दूबारे दूसरे हेलीपैड पर लैंड कराया। बता दें कि इसी सभा स्थल पर पिछले 2 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन हुआ था। उस समय तीन हेलीपैड एक साथ बनाये गये थे।

Share This News