साईबर थाना की पुलिस ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी हुए 40 हजार रूपये को वापस कराया है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए साइबर थानाध्यक्ष डा अनु कुमारी ने बताया कि कासमा थाना क्षेत्र के सरावक गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार सिंह के बेटे शुभम कुमार ने थाने में आवेदन दिया था कि उससे क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक ठग ने 40 हजार रूपये की ठगी कर ली है। आवदेन के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए 40 हजार में 30 हजार रूपये अब तक वापस कराया है। इससे आवेदक को काफी राहत मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में ठग को गिरफ्तार करने की भी कार्रवाई चल रही है।
ठगी के 40 हजार रूपये साइबर पुलिस ने कराया वापस
