EMAA TIMES

जिले के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रामाशीष सिंह की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि, स्वर्णिम पलों को किया याद

गुरूवार को शहर के आईएमए हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामाशीष सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता दिवंगत डॉक्टर रामाशीष सिंह के सुपुत्र डॉ रित्विक ने किया। जबकि संचालन वरीय अधिवक्ता प्रेमेंद्र मिश्रा ने किया । उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम डॉ रामाशीष सिंह जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉ रामाधार सिंह के लिए तीन दशक तक चिकित्सक के साथ-साथ सामाजिक एवं साहित्यिक सेवा को मूर्त रूप प्रदान किया था। श्रद्धांजलि सभा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी कन्हैयालाल जैन,प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ बीके सिंह, प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हनुमान राम,समाजसेवी बादशाह बाबू, पूर्व भाजपा अध्यक्ष रामानुज पांडेय,डॉ नागेंद्र शर्मा ने कहा कि डॉ रामाशीष सिंह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे।उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया था।मौके पर राघव बाबू, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह,कवि धनंजय जयपुरी,पृथ्वीराज ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह,सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह,जगदीश सिंह,विकास कुमार सिंह,जयंत प्रकाश,चंदन सिंह चौहान, मनोज कुमार सिंह,डॉ संजीव रंजन,ई सुबोध कुमार सिंह,रसिक बिहारी सिंह,डा रामाधार सिंह,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ सिंह,महेश सिंह, उज्जवल कुमार,नागेंद्र केसरी,सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित रहें।

Share This News