बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पिछले 29 अप्रैल से 11 मई तक होने वाले विशेष सह कम्पार्टमेंटर परीक्षा के चौथे दिन गुरूवार को शहर के अनुग्रह कन्या इंटर विद्यालय परीक्षा सेन्टर पर 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। विद्यालय के केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित थी। अंग्रेजी विषय का परीक्षा था। प्रथम पाली में 14 बच्चे अनुपस्थित रहें। कुल 140 बच्चों का शामिल होना था, लेकिन 126 बच्चे ही उपस्थित हुए। 14 बच्चे बिलंब तक भी परीक्षा देने नहीं पहंुचे। मजिस्ट्रेट के रूप शामिल श्वेता रानी व सौरभ कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित है। प्रथम पाली साढे नौ बजे से 12ः45 बजे तक एवं दूसरी पाली दो बजे से शाम सवा 5 बजे तक होना है। प्रथम पाली में परीक्षार्थियों का एन्ट्री 9 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर डेढ़ बजे तक होगा। इसके बाद बिलंब से आने वाले परीक्षार्थियों का एन्ट्री नहीं होगा। केन्द्राधीक्षक ने बताया कि इस परीक्षा में बिहार बोर्ड द्वारा वैसे छात्र जो पहले परीक्षा में बैठ नहीं पाये थे, फेल हो गये थे, छूट गये थे, अधिक अंक लाना चाहते हैं वैसे विद्यार्थी इस विशेष सह कम्पार्टमेंटर परीक्षा में शामिल हुए है। इसमें भी पुख्ता सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित है। कड़ी जांच करने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जा रही है।