नवीनगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को सोनदियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर की गई है। लगातार थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को नवीनगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि सोनदियारा इलाके में अवैध रूप से शराब भट्ठी संचालित है। सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो सोनदियारा के सुनसान इलाके में झाडि़यों के बीच शराब की फैक्ट्री संचालित थी, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर नष्ट किहया। इस दौरान पुलिस ने उक्त स्थल से दो हजार लीटर जावा महुआ, 90 लीटर महुआ शराब व ढेर सारा शराब बनाने की उपकरण बरामद किया गया है। पुलिस ने शराब भटठी को ध्वस्त करते हुए शराब की बरामदगी की। वहीं कारोबारी को पहचान कर कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस की ओर से थाना कांड संख्या दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वैसे इस छापेमारी अभियान से आस-पास के इलाकों में हडकंप मच गया। अवैध करोबार से जुड़े लोग पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहें।