EMAA TIMES

नकली पुलिस बनकर दो बदमाश ने बुजूर्ग व्यक्ति से की ठगी, सोने की चेन बदला, कार्रवाई में जुटी नगर थाना की पुलिस

नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय के समीप दो बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर एक बुजूर्ग व्यक्ति से ठगी कर चलता बना। घटना शनिवार की देर शाम की है। ठगी का शिकार हुए शहर के कर्मा रोड स्थित सर्वोदय नगर निवासी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि वे सोने की चेन व अंगूठी पहनकर अपने बाइक से पुरानी जीटी रोड के रास्ते रमेश चौक की तरफ जा रहे थे, तभी दो युवक ने रूकवाकर बताया कि आगे मत जाइए चेन व अंगूठी की छिनतई हो रहा है। हमलोग पुलिस है, सुझाव दे रहे हैं। बुजूर्ग व्यक्ति डर गये और वे सोने की चेन व अंगूठी खोलकर अपने बाइक के डिक्की में रखना चाह रहे थें, तभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक की डिक्की में चेन, अंगूठी रखने के दौरान बदमाशों ने हेराफेरी कर दी। इधर जब ऋषिकेश दुबे अपने घर पहुंचे और डिक्की से चेन व अंगूठी निकाली तो बदला हुआ था। नकली सोने की चेन व अंगूठी था। इसकी िशकायत श्री दुबे ने नगर थाना पुलिस से की। नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने लोगों को ऐसे ठगों से बचने की अपील की है। कहा है कि अगर किसी के साथ ऐसी घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि पुलिस समय रहते ऐसे फ्रॉड बदमाशों को पकड़ कर उचित कार्रवाई करें।

Share This News