EMAA TIMES

गोह के महमदपुर में वज्रपात से किशोर की गई जान

गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा पंचायत अंतर्गत महमदपुर गांव में वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के सबंध में बताया जाता है कि महमदपुर गांव निवासी विनय यादव के 14 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार शनिवार की शाम अपने गांव से दक्षिण दिशा के बधार में मवेशी चरा रहा था। उसी दौरान हुई तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ। जिसमें किशोर गंभीर रूप से जख्मी गया। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल किशोर को आनन फानन में गोह पीएचसी में भर्ती कराया। जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

Share This News