सलैया थाना क्षेत्र के मदनपुर-कासमा रोड में महुलान गांव के समीप तेज आंधी तूफान में सतुलित होकर बाइक से जाने के दौरान तीन युवक गिर गये। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में महुंआवां गांव निवासी मनोज मांझी, लव कुश व लालजी मांझी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज के लिए 112 डायल के बाद एम्बुलेंस द्वारा पीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर आयुष्मान कुमार ने बताया कि घायलों में मनोज मांझी की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।