EMAA TIMES

बिहार में जेडीयू ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया, जानें कौन किस स्थान से देगा I.N.D.I.A ब्लॉक को मुकाबला

बिहार में जेडीयू (JDU) ने आज 16 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। यहाँ जानिए कौन कहां से देगा I.N.D.I.A ब्लॉक को टक्कर। घोषित सूची में भागलपुर संसदीय सीट से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, जहानाबाद सीट से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, झंझारपुर सीट से रामप्रीत मंडल, कटिहार सीट से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा सीट से दिनेशचंद्र यादव, मुंगेर सीट से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नालंदा सीट से कौशलेंद्र, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार (कुशवाहा) जैसे उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से राजलक्ष्मी कुशवाहा और किशनगंज से मुजाहिद आलम को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है।

नेताओं के टिकट कटे

जेडीयू से महाबली सिंह का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट चुनावी गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) को दी गई है। गया जिले से विजय मांझी का टिकट भी कट गया है क्योंकि ये सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है। सीतामढ़ी से सुनिल कुमार पिंटू का टिकट भी कट गया है और उनकी जगह दिनेश

Share This News