EMAA TIMES

10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं ITI डिप्लोमा कोर्स, सरकारी नौकरी के हैं कई विकल्प

Career Options: अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं या इस साल बोर्ड परीक्षा दी हैं तो आप इसके बाद आईटीआई में डिप्लोमा ले सकते हैं, जो आपको सरकारी नौकरी दिलाने में भी बेहद ही मददगार साबित हो सकता है. 

Job Option After ITI Diploma: हमारे देश में सरकारी नौकरी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. कई युवा सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में समय और पैसा दोनों खर्च कर पाते हैं. वहीं, कई युवा पारिवारिक कारणों की वजह से जल्द नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं.

ऐसे में इन अभ्यर्थियों के लिए आईटीआई डिप्लोमा अच्छा विकल्प हो सकता है. आईटीआई की पढ़ाई के बाद आप जल्द ही सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. आईटीआई के बाद आपके लिए रेलवे और आर्मी समेत कई सरकारी कंपनियों में नौकरी के अवसर होते हैं. वहीं, आप निजी सेक्टर में भी आसानी से अच्छी जॉब पा सकते हैं. 

इन कंपनियों में मिलती है जॉब

आर्मी, रेलवे समेत बहुत से सरकारी संस्थानों में वैकेंसी निकली हैं, जिनमें आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स को प्रायरिटी दी जाती है. इसके लिए  संबंधित स्ट्रीम से आईटीआई डिप्लोमा के साथ 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. 

प्राइवेट कंपनियों में भी रहती है डिमांड

सरकारी नौकरियों के अलावा प्राइवेट कंपनियों में भी आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स के लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी रहती हैं. हालांकि, शुरुआत में आपको कम सैलरी मिल सकती है, लेकिन अनुभव और काम के आधार पर आप अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं.

Share This News