EMAA TIMES

शाहपुर अभ्यास मध्य विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन वाले बच्चो को मिला पुरस्कार

बच्चो ने दिखाया अपना प्रतिभा का दमखम

बच्चों को नई उड़ान देने के लिए किया गया सम्मानित

शहर के शाहपुर मुहल्ले स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर दीक्षांत समारोह मनायी गई। इस मौके पर सैकड़ों बच्चे व दर्जनों अभिभावक भी शामिल हुए। समारोह का उद‌घाटन प्रधानाध्यापक रामकुमार राम व शिक्षक सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मूर्ति निर्माण, पेंटिंग, रंगोली, कबड्‌डी समेत अन्य गतिवििधयों में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी -अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राज्य के सभी विद्यालयों में पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे उत्साहित होते हैं और मन लगाकर मेहनत से पढ़ने की जज्बा सामने आती है। मूल्यांकन प्रगति रिपोर्ट में बेहतर स्वभाव, अच्छे प्राप्तांक, बेहतर अनुशासन, समझदार समेत कई कार्यों के लिए बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, पेन-पेंसिल समेत देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षिका रम्भा कुमारी, सरिता कुमारी, सुधा पांडेय, वंदना कुमारी, कुमारी मयूरी, शिक्षक रंजीत प्रसाद सिन्हा समेत अन्य शामिल रहें।

Share This News