दीक्षांत समारोह में शामिल हुए बच्चो के साथ अभिभावक
नवीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय चरण में बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर दीक्षांत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने की। मंच का संचालन शिक्षक सुनील कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को उनके वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। बच्चों के बीच प्रगति पत्रक का वितरण किया गया। हर वर्ग के टॉप 10 बच्चों को मेडल,ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, बच्चों के अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।