कई दुकानों के उखड़े बैनर पोस्टर , हुई क्षति
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-मोटे बाजारों में भी दुकानों के सामने लगे बैनर पोस्टर भी इस तूफान में उड़ गए। कई जगह का तो बैनर पोस्टर उखड़कर काफी दूर चला गया। अपनी दुकान के बाहर सजा कर रखें गए बर्तन चूल्हा, स्टेशनरी दुकान, किराना दुकान, श्रृंगार व जनरल स्टोर का भी सामान इस तेज तूफान में काफी दूर उड़ गया। शाहपुर रोड में दुकान के बाहर सजा कर रखे गए बर्तन भी इस तेज तूफान में काफी दूर चला गया किसी तरह दुकानदार ने क्षतिग्रस्त हुए बर्तनों को वापस लाया। छत पर रखे गए कपड़ा लता वह अन्य सामान भी उड़ कर एक दूसरे के छते पर चला गया।