EMAA TIMES

औरंगाबाद में तेज आंधी तूफान से मची तबाही, कई आशियाने उजड़े, टेंट पंडाल बिखरकर हुए ध्वस्त

मंगलवार की शाम अचानक आई तेज रफ्तार चक्रवाती तूफान के साथ-साथ आंधी पानी व हुई बर्फबारी से कई आशियाने उजड़ गए। शहर के टिकरी रोड मिनी बीघा बाईपास समेत कई मोहल्ले से होकर ग्रामीण क्षेत्र की ओर जहां-जहां यह तूफान गई पूरी तरह से हल्फा मचा कर रख दिया। शादी के मौके पर घर का पूरा एरिया आकर्षक लाइटों से सजा था। टेंट पंडाल व मंडप सज धज कर तैयार ही हुआ था कि अचानक चक्रवात तूफान ने माहौल बिगाड़ कर रख दिया। इस तूफ़ान से टेंट पंडाल व खपरैल नुमा घर कर करकट के गोदाम व झोपड़ी भी ध्वस्त हो गए। कई फुटपाथ की दुकान हो को भी भारी नुकसान हुआ चौक चौराहा पर लगे जोगी झोपड़ी भी उखड़ कर काफी दूर चला गया। बड़े-बड़े करकटनुमा गोदाम भी इस आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गए। मंगलवार को लग्न का भी मुहूर्त काफी ज्यादा था। घर में शादियां की तैयारी चल रही थी। घर के छत से लेकर बाहर खाली पड़े जगहों पर टेंट पंडाल लगे थे, लेकिन कुछ ही देर के लिए आई तेज रफ्तार तूफान व बर्फबारी ने सब ध्वस्त कर रख दिया। इतनी तेज गति से चक्रवात आई कि लोगों को थोड़ी सी खिसकने की भी जगह नहीं मिली।जो जहां थे वही किसी तरह इस तूफान से बचने का प्रयास किया। शहर के कई इलाकों से यह तूफान गुजरा और जिस इलाके से चक्रवात गुजरी उस रुट को ध्वस्त करते गया।

Share This News