सूक्ष्म लघु उद्योग के लिए केनरा बैंक दे रही कई योजनाओं का लाभ
औरंगाबाद से कपिल कुमार।
क्षेत्रीय कार्यालय गया के द्वारा शहर के एक होटल में एमएसएमई कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक के कई वरीय पदाधिकारी व विभिन्न उद्योग से जुड़े लोग शामिल हुए। सेमिनार में जिला उद्योग केंद्र के जीएम मोहम्मद अफान, सर्किल ऑफिस पटना के एजीएम एस बालाजी , रीजनल ऑफिस गया के हेड एजीएम कपिल गणेश गौड़, एमएसएमई सुलभ गया के डीएम सुधीर कुमार, डीएम आरओ गया नदीम अफसर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर पदाधिकारियो ने योजना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बैंकों में कई योजनाएं संचालित हैं । जिसे लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए बैंक के पदाधिकारी कृत संकल्पित हैं। कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। श्री कपिल गणेश गौड़ सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर भारत के सामाजिक आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। यही वजह है कि इसे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी भी कहा जाता है। यह सेक्टर न सिर्फ रोजगार के अवसर अवसर दे रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में विकास की अहम भूमिका भी निभा रही है। मौके पर केनरा बैंक के विभिन्न एमआईएमई सर्विस जैसे जीएसटी, वाहन ,बिजनेस, लोन प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी गई। सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एमएसएमई को बढ़ाने के लिए एवं इस स्कीम को डेवलप करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगों का लाभ दिया जा रहा है। खासकर सूक्ष्म लघु उद्योग के लिए लोगों को विशेष तौर पर जानकारी दिया जा रहा है ताकि वे इस योजना से जुड़कर लाभ उठाएं। जीएम मोहम्मद अफान ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्राहकों स्थानीय बिल्डरों, ऑटोमोबाइल्स, डीलरो, शैक्षणिक संस्थाओं और स्थानीय कारीगरों को भारी संख्या में भागीदारी देखी जा रही है। जिससे यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो रहा है। केनरा बैंक के कार्यकारी पदाधिकारी ने बताया कि उधारकर्ताओं के लिए घर और कार लोन के आकर्षण विकल्पों को भी पता लगाने के लिए यह सेमिनार पर मुख्य रूप से कम एक कार्य कर रही है। ग्राहक तुरंत लोन स्वीकृति प्राप्त करने के साथ-साथ वित्तीय योजना पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन से लाभान्वित हो रहे हैं। सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के सेमिनार के माध्यम से सूक्ष्म लघु उद्योग के लिए कई योजनाओं से संबंधित लाभ देने पर विचार विमर्श किया गया।