किसानों के हित में काम करने व लगातार हुए विकास कार्यों का मिला इनाम
औरंगाबाद से कपिल कुमार।
रफीगंज प्रखंड के बौर पैक्स से रामस्वरूप सिंह ने लगातार छठी बार चुनाव जीतकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का रिकॉर्ड कायम किया है। रामस्वरूप सिंह शुरुआत से ही चुनाव जीतते आ रहे हैं। फदरपुरा गांव निवासी रामस्वरूप सिंह पैक्स अध्यक्ष के साथ साथ बौर पंचायत से तीन टर्म मुखिया के साथ इनकी पत्नी भी मुखिया पद पर सुशोभित किए है। पैक्स चुनाव में हमेशा इनके प्रतिद्वंदी हर चुनाव में शिकस्त खाते हैं और यह नतीजा किसानों के साथ मिलकर काम करने व लगातार हो रहे विकास कार्यों का नतीजा देखा जा रहा है। शनिवार की देर रात तक चली मतगणना के बाद जब जीत का प्रमाण रामस्वरूप सिंह को मिला वैसे ही इनके समर्थकों का उत्साह चार गुना बढ़ गया। पंचायत क्षेत्र में जयकारे की गूंज होने लगी। साथ ही सजी धजी गाड़ियों से विजयी का माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत के साथ प्रखंड कार्यालय से पैक्स कार्यालय लाया गया। शनिवार की देर रात व रविवार की सुबह से ही लोगों को जीत की बधाई देने की तांता लगी रही। किसी ने सोशल मीडिया के जरिए तो किसी ने कॉल कर उन्हें जीत की बधाई दी।