EMAA TIMES

पत्नी से प्रेम प्रसंग में कामा बिगहा चौक पर हुई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मुख्य शूटर फरार

औरंगाबाद से कपिल कुमार

पिछले 7 मई को नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा चैक पर एक विवाहित युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोली चलाने वाला मुख्य शूटर अभी भी पुलिस पकड़ से फरार है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान देव थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी सत्येन्द्र पासवान के बेटे जयप्रकाश कुमार के रूप में की गई। वहीं शूटर की भी पहचान कर ली गई है, लेकिन पुलिस के डर से फरार है। गिरफ्तार अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त एक काला रंग का आपाची बाइक बीआर 26 आर 0572, घटना में प्रयुक्त हेलमेट, दो मोबाइल फोन एवं तीन सिम कार्ड बरामद किया है।

गोली मारने के बाद गाड़ी का नंबर प्लेट उखाड़ कर फेंक दिया था रास्ते में, पुलिस ने की बरामद

मृतक अनुज को गोली मारकर भागने के कुछ दूर बाद अपराधियों ने अपने आपाची बाइक का नंबर प्लेट उखाड़कर फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले 7 मई को नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा के समीप एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में एसपी स्वपना जी मेश्राम के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस जुट चुकी थी। अनुसंधान के क्रम में हत्या का राज प्रेम प्रसंग निकला। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक अनुज कुमार सिमरा थाना क्षेत्र के लेदीदोहर गांव का रहने वाला था। अनुज कोलकाता के एक निजी कंपनी में काम करता था। पिछले एक माह से वह गांव पर आया हुआ था। 7 मई को कोलकाता जाने के लिए अपने प्लसर बाइक से घर से औरंगाबाद के लिए निकला था, तभी पीछा करते हुए अपराधियों ने अनुज के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। दस दिन के अंदर ही पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधियों का रहा है पुराना इतिहास, कई वर्ष गुजारे हैं जेल में

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का पुराना इतिहास रहा है। कई पोक्सो एक्ट व अन्य कांडो में जेल जा चुका है। जेल से निकलने के बाद भी कुछ न कुछ घटना का अंजाम देते रहता था। कई बार पुलिस उसे पकड़कर जेल भेजा है। औरंगाबाद जिले के कई थानों में अपराधिक इतिहास रहा है।

जेल से ही शूटर से हुई थी दोस्ती, बहन के शादी में पैसे से किया था मदद

गिरफ्तार जयप्रकाश पासवान ने जेल में ही सारा कांड का प्लान बनाता था। जेल में रहने के दौरान ही एक अन्य अपराधी से जान-पहचान बढ़ी थी और उससे ही हर कार्यो में मदद करने का वादा किया था। दोनो जेल में ही एक दूसरे को अधिक चाहने लगे थे और यह कसम खाई थी कि हम एक दूसरे को मदद करेंगे। जेल से बाहर निकलने के बाद अपराधी जयप्रकाश ने अपने साथी शूटर की बहन के शादी में पैसों से काफी मदद किया था, इससे दोनो के बीच दोस्ती और गहरा गया था।

अवैध प्रेम प्रसंग में हुई थी अनुज की हत्या, कई सालों से मारने के फिराक में जुटा था आरोपी

गिरफ्तार जयप्रकाश अनुज की पत्नी ममता से प्रेम प्रसंग करता था। कई सालों से चोरी छिपे मिल रहे थे, लेकिन इस बात को भनक ममता के पति को न लग जाये और बड़ा बवाल न हो इसके डर से जयप्रकाश अनुज को मार देना चाहता था और फिर अनुज की पत्नी ममता से शादी कर घर बसाना चाहता था। एक दिन जयप्रकाश ने अपने जिग्री साथी को हाथ में पिस्टल लेकर साथ चलने की बात कही और अनुज को पीछा किया और कामा बिगहा के समीप अपने जिग्री साथी शूटर से गोली मरवा दिया।

14 वर्ष पहले से था प्रेम प्रसंग, सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ा था जान पहचान

अपराधी जयप्रकाश की बहन का ससुराल मदनपुर के शिवगंज में है। और इसके बहन की गोतनी का मायके नवीनगर के घंटा गांव में है। घंटा की ही ममता है जिसका शादी 2014 में सिमरा थाना के लेदीदोहर गांव निवासी अनुज के साथ हुआ था। शादी से पहले से ही जयप्रकाश अपने बहन के गोतनी के मायके जाकर ममता को प्रेम जाल में फंसाया था। और दोनो के बीच प्रेस प्रसंग गहरा गया था, लेकिन ममता की शादी अनुज से होने के बाद ममता बिना बताये अपने ससुराल में रह रही थी। इस दौरान ममता के एक पुत्र और एक पुत्री भी हुई। इसके बाद लगभग पांच छह साल बाद सोशल मीडिया के जरीए दोनो की एक बार फिर से मिलन हुआ और बात चीत होने लगी। दोनो के बीच मिलना जुलना भी होने लगा। और इसी बीच अचानक अनुज दोनो के बीच रोड़ा बनने लगा। बन रहे रोड़े को हटाने के लिए जयप्रकाश अनुज को जान से मारने की प्लान बनाया और फिर 7 मई 2024 की दोपहर पीछा करते हुए गोली से भून डाला।

पत्नी ही हत्या का खोल सकती है राज, लाइनर के भुमिका में थी पत्नी

एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में तेजी से अनुंसाधान किया जा रहा है। हत्या का विशेष राज अनुज की पत्नी ममता ही खोल सकती है। क्योंकि लाइनर की भूमिका में भी इन्ही ने निभा रही थी। वैसे पुलिस को अब तक पत्नी की संदेह का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इसलिए अभी गिरफ्तार नही की है। मृतक अनुज के एक बेटा व एक बेटी है। जिसका भरण पोषण पर भी आफत हा चुकी है।

Share This News