EMAA TIMES

मैथ में 100 में 100 अंक लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित, निरंतर संघर्ष रखे जारी, एक दिन जरूर मिलेगी सफलताः अजीत

पढ़ाई जीवन संघर्ष का जीवन, दो चार साल की कड़ी मेहनत आपको जीवन भर बना सकता है सुखी: अमित सर

औरंगाबाद शहर के नागा बिगहा रोड में संचालित पार्थ मैथमेटिक्स क्लासेस में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 में गणित विषय में 100 में 100 अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। पार्थ मैथेमैटिक्स क्लासेस के निदेशक अजीत कुमार के नेतृत्व में यह सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस मौके पर शहर के अधिकांश कोचिंग के शिक्षक उपस्थित हुए। सभी शिक्षकों ने बच्चों के हौसले को बुलंद करते हुए उनके जीवन में खूब कामयाब होने की बात कही। कहा कि जो बच्चे मेहनत करना जानते हैं वह कभी न कभी एक दिन सफल होते हैं। जिनका 100 में 100 अंक नहीं आया है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। सभी बच्चों का विषयवार गुण होता है कोई मैथ में तो कोई अन्य विषयों के वे ईमानदार छात्र होते हैं जो कही न कही अपना संघर्ष कर जिले का नाम रोशन करते हैं। संस्थान के निदेशक अजीत कुमार ने कहा कि पिछले बार भी इस संस्थान से लगभग आधा दर्जन छात्र मैथ में बाजी मारी थी। इस बार भी लगभग एक दर्जन बच्चे 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालो में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान की शिवम कुमार इस बार इंटरमीडिएट में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है। वहीं भूपेन्द्र का 100 में 98, नवनीत, जुही, दिव्या,सुमन, तन्या ने 97 अंक प्राप्त किया है। प्रियांशी, अंकिता, सौरभ, शिवानी, मनीष का 96 अंक हासिल किया है। प्रिंस, चंदन, अंशु, चंद्रशेखर ने 95 अंक प्राप्त कर संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है। शिक्षक मोनु कुमार ने बताया कि इस संस्थान से लगभग 25 छात्र-छात्राएं 90 से अधिक अंक लाने वालों में शामिल हैं। सभी को उपहार, मेडल व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद चेयरमैन उदय कुमार, गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार गुप्ता, किसान नेता महेन्द्र सिंह, पुरूषोतम पाठक, विजय अखौरी, समाजसेवी सह नेशनल एंटी क्रप्शन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर विराट क्लासेज के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि बच्चे की एक नया आयाम देने के लिए कोचिंग हर प्रयास कर रही है। जब वे अपने भविष्य की चिंता नहीं करेंगे तब तक मंजील को पाना मुश्किल होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि गार्जियन बच्चों को दवाब में न पढने दे, उन्हें जिस ओर मुड़ना है मुड़ने दें। जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसी ओर आप प्रेरित करें, ताकि उनका मन चंचलता से उस दिशा में अग्रसर होगा और वे आसानी से मंजील को पा सकेंगे। शिक्षक ओमप्रकाश कुमार, अमन कुमार, मोनु कुमार समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहें।

Share This News